बीकानेर / कोलकाता । बीकानेर निवासी ओर कोलकाता प्रवासी समाज सेवी, व्यवसायी और अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा की पश्चिम बंगाल प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष श्री जेठमल कच्छावा का 14 जनवरी की रात कोलकाता के अपोलो अस्पताल में असामयिक निधन हो गया है। श्री कच्छावा के पुत्र राजेन्द्र उनका करोबार देख रहे हैं। उनके पीछे एक पुत्र – चार पुत्रियों के साथ पोता-पोती ओर दोहिता – दोहती सहित भरा पूरा परिवार है। उनके भाइयों का भी कोलकाता के बड़े बाज़ार ओर बीकानेर में सिलाई का कार्य की दुकानें है। उनके निधन पर पत्रकार ओमप्रकाश दैया, भवँरलाल बड़गुजर, राम सिंह सोलंकी, केवलचंद टाक , राजेन्द्र सोलंकी, नवीन कुमार सोलंकी, पूनमचंद टाक, डॉ नीरज कुमार दैया, नितिन दैया, रामराज टाक ( महाराज ), ओम प्रकाश बड़गुजर आदि ने गहरी सवेंदना प्रकट कर परिवार को इस दुःख की घड़ी में ईश्वर से दुख सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना की है।

You missed