झुंझुनूं।(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के संबंध में आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं द्वारा ऑनलाईन वर्चुअली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 25 मई को किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं सचिव न्यायधीश दीक्षा सूद ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण बेहद आवश्यक है। वैक्सीन ना सिर्फ कोविड-19 से सुरक्षा देती है, बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित करती है, इसके अलावा टीकाकरण महामारी से बाहर निकलने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। विष्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि संक्रमण को रोकने के लिए कम से कम 65-70 प्रतिषत लोगों को वैक्सीन लगानी जरूरी है। जिससे लोगों में हर्ड इम्यूनिटी बढ़ेगी, विषेषज्ञों का कहना है कि हर्ड इम्यूनिटी के जरिये ही दुनिया सामान्य जीवन में दोबारा लौट पायेगी।
न्यायधीश श्रीमती सूद ने कहा की वर्तमान में सोषल मीडिया पर कोविड वैक्सीन के संबंध में कई बार भ्रामक संदेष फेलाए जा रहे हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभी आमजन से अपील करता है कि वैक्सीन के संबंध में केन्द्र व राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिषा निर्देषों को ही ध्यान में रखें व इनकी पालना करें तथा अन्य भ्रामक सामग्रियों पर ध्यान नहीं देवें। कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स, पैनल अधिवक्तागण, कर्मचारीगण तथा आमजन द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में के दौरान अधिवक्ता बाबूलाल सैनी द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी।