बीकानेर( ओम एक्सप्रेस )। सेठ गोवर्द्धन दास मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा गठित कोरोना वैक्सीनेशन फंड में 25000/- रुपये की सहयोग राशि दी गई है। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि ट्रस्टी राजेंद्र मोहता एवं विरेन्द्र मोहता सदैव ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं। पुरोहित ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन फंड में 25000/- की राशि का चैक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला को भेंट किया। इस अवसर पर डाॅ. कल्ला ने कहा कि सरकार की मंशा है कि टीकाकरण से कोई भी वंचित नहीं रहे। इसके मद्देनजर सरकार द्वारा युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए 3 हजार करोड़ रूपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है। सरकार के इस कार्य में सहयोग के लिए अनेक संस्थाएं आगे आ रही हैं। यह राशि 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा खुलवाए गए वैक्सीनेशन डेडिकेटेड बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। उन्होंने मोहता ट्रस्ट के इस कार्य हेतु आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. परमिंद्र सिरोही एवं सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य, गिरिराज खैरीवाल, विनोद जोशी, गौरीशंकर जाजड़ा एवं किशनलाल गेधर भी उपस्थित थे।