पटना , अनमोल कुमार
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र संगठन नमामि गंगे परियोजना और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान 30 जून से 6 अगस्त तक बिहार राज्य मे एक लाख युवा वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षित किए जाएंगे ।यह जानकारी आज के वेबीनार मे नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक नवीन नायक ने उद्घाटन सत्र के दौरान कहीं ।
नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार के राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने कहा कि युवा योद्धा के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर राज्य के सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण के बाद युवा योद्धा उत्प्रेरक के रूप में कोरोना बचाव जागरूकता अभियान और वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।
वेबीनार का प्रशिक्षण और उद्घाटन आज 30 जून को पटना जिले से प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने करते हुए कहा कि पटना जिला से 1000 से भी अधिक युवा योद्धा प्रशिक्षित होकर कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम मे अपना योगदान देंगे । उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में व्याप्त भ्रांतियां के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा ।

पश्चिम बंगाल के राज्य निदेशक नंदिता भट्टाचार्य ने अपने राज्य में 1 लाख कोविड-19 जागरूकता के लिए युवा योद्धा तैयार करने का लक्ष्य रखा है l
नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कहा कि पटना जिला के 51 गंगा ग्राम में गंगा दूत द्वारा युवा योद्धा द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जागरण जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा ।