जयपुर,7 अक्टूबर।स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) राजस्थान की ओर से कोविड- 19 जन जागरण अभियान की समीक्षा बैठक होटल जयपुर अशोक में आयोजित की गई। राज्य संदर्भ व्यक्तियों के लिए दिनांक 6 एवम 7 अक्टूबर को जिलों में कोविड आमुखीकरण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए आयोजित इस बैठक में जिलों में किये गए कार्यों पर चर्चा एवम समीक्षा की गई।जागरूकता हेतु एक दिन के प्रशिक्षण में आयोजक स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय जयपुर ग्रामीण विकास एव पंचायती राज विभाग,राजस्थान द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) को वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद राजस्थान में अनेक सुरक्षात्मक कदम उठाए गए है। दो दिन तक आयोजित समीक्षा बैठक में निदेशालय के सलाहकार बीरेंद्र सिंह एवम ऋषि मुद्गल ने पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जिलों का फीडबैक लिया।स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्रामीण स्तर पर जन – जागरुकता हेतु सघन अभियान करने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रदेश कन्सल्टेंट बिरेन्द्र सिंह ने बारीकियों का जिक्र किया।
उल्लेखनीय है कि अगस्त एवम सितम्बर माह में राजस्थान के सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर यह आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किये गए।मिशन के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी पराग चौधरी ने बताया कि प्राप्त फीडबैक के आधार पर आने वाले समय के कार्यक्रम तय किये जायेंगे।

इसको लेकर बीकानेर से राज्य संदर्भ दल के सदस्य भवानी आचार्य पूर्व जिला समन्वयक मेहन्द्र सिंह शेखावत कविता जैन पूनम जोशी इत्यादि सभी ने अपना – अपना स्वच्छता में किया अलग-अलग जिलो में उसका प्रजेन्टेशन दिया गया इसी क्रम में समीक्षा बैठक में सोशल डिस्टेंस एव कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण पालना की गई सभी सदस्यों को सेनेटाइजर एव मास्क देकर समीक्षा बैठक की शुरुआत हुई।