बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-आमतौर पर अक्सर विवादों में रहने वाली पुलिस इन दिनों लोगों के लिए कहीं मसीहा बनते दिख रहे हैं तो कहीं लोगों को जागरूक करते नज़र आ रहे हैं।आपको बता दें कि इन दिनों विश्व के अधिकांश देशों सहित भारत भी वैश्विक महामारी कोविड 19 से त्राहिमाम कर रहे हैं जिसके संक्रमण पर रोकथाम के लिए भारत के पीएम ने सम्पूर्ण हिंदुस्तान को लॉकडाउन का आदेश दिया है जिसका आज तेरहवां दिन है सम्पूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है।

इसके साथ हीं इस समय स्थानीय पुलिस के कई मानवीय चेहरा भी सामने आ रहे हैं उसी कड़ी में सुपौल की जदिया पुलिस ने सोमवार को महादलित बस्ती जा-जा कर लोगों को माइकिंग के जरिये जागरूक भी करती दिख रही है साथ ही एक राष्ट्रीय युवा महासंघ वेलफेयर ट्रस्ट के साथ मिलकर महादलित बस्तियों में साबून,मास्क आदि का वितरण भी कर रही है.इस दौरान जदिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार और ट्रस्ट के अध्यक्ष इंजीनियर एलके निराला माइकिंग के जरिये लोगों को कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जरूरी टिप्स के माध्यम से जागरूक भी कर रहे है।