बीकानेर। बीकानेर में कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सुमित बिस्सा एवं उनकी पूरी टीम द्वारा कच्ची बस्ती मे निवास करने वाले लोगो को स्वेटर कम्बल गर्म दूध पिलाया।

सुमित बिस्सा ने बताया कि आज यह कार्यक्रम बीकानेर में ठण्ड को देखते और आज कल सभी व्यक्ति नया साल अपने दोस्तो के साथ मनाते हम सभी एनएसयूआई के कार्यकताओं ने निणर्य लिया कि इस साल नया साल झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले बन्धुओ के साथ मनाये। इस कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस सचिव कन्हैया लाल व्यास,अंकित पुरोहित, अभिषेक छंगाणी, मदन गोपाल किराडू, लोकेश रंगा, हेमन्त व्यास, रामकिशन आदि उपस्थित थे।