-डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय में परीक्षा का मामला


जयपुर(हरीश गुप्ता )। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय से कानून का अध्ययन कर रहे छात्रों की चिंताएं अब खत्म हुई। विश्वविद्यालय ने परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा 24 अगस्त से शुरू होंगी। वह अलग बात है परीक्षा मई-जून में संपन्न हो जानी चाहिए थी।
गौरतलब है हमने 20 जुलाई के अंक में ‘परीक्षा कराने में फेल विधि विवि’ शीर्षक से एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया था कि डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी कर बच्चों को अगले क्लास में प्रमोट करने को कहा था। जानकारी के मुताबिक समाचार प्रकाशित होने के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक बयान जारी कर परीक्षा 24 अगस्त से किए जाने की घोषणा कर डाली। इसके आर्डर भी जारी कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डलवा दिए गए। सवाल खड़ा होता है इतनी मशक्कत पहले ही क्यों नहीं की गई? विश्वविद्यालय प्रशासन भूल रहा है कि अन्य सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं मई-जून में समाप्त हो चुकी। अब तो परिणाम आने का समय होने वाला है।
_एलएलएम में प्रवेश शुरू:
जानकारी के मुताबिक डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय ने एलएलएम में कुछ दिनों पहले प्रवेश शुरू कर दिए हैं। सवाल खड़ा होता है, इस विश्वविद्यालय की अभी परीक्षा ही नहीं हुई तो प्रवेश कैसे शुरू कर दिए? क्या दूसरे राज्य के छात्रों का भला करना है? या प्राइवेट विश्वविद्यालय के छात्रों का? राजस्थान के छात्रों से विश्वविद्यालय की कोई दुश्मनी है? सूत्रों की मानें तो पिछली बार भी बाहर के बच्चों का दाखिला ज्यादा हुआ था। विश्वविद्यालय के पास मात्र 60 सीटें हैं।
_ मान्यता को लेकर विवाद:
डॉ देव स्वरूप के इस विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए जाने के बाद से विधि विषय के विशेषज्ञ उनके विरोध में है। उनका यह तर्क है कि डॉ देवस्वरूप विधि विषय के नहीं है। एक रिटायर्ड वरिष्ठ प्रोफेसर ने न्यायालय में इनकी मान्यता पर याचिका लगाई हुई है। उस पर अब 4 अगस्त को सुनवाई है। ‘सरकार’ ने कहा था, ‘इस विश्वविद्यालय का कोई और वीसी बनने को तैयार नहीं था’ ‘…जबकि लाइन शुरू से है, और आज भी कतार लंबी ही है।’