बाड़मेर 24 जनवरी । जैन समुदाय के खरतरगच्छ सम्प्रदाय की राजधानी बाड़मेर नगर में वर्ष 2020 के चातुर्मास हेतु साध्वी मृगावतीश्रीजी, साध्वी सुरप्रियाश्रीजी, साध्वी नित्योदयाश्रीजी की सकल संघ की उपस्थिति में जय बुलवाई गई।
खरतरगच्छ चातुर्मास व्यवस्था समिति, बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा ने बताया कि बाड़मेर नगर में वर्ष 2020 के वर्षावास हेतु साध्वीवर्या से विनंती करने हेतु चातुर्मास समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण एवं संघ के प्रमुख श्रावक नवरंगपुरा दादावाड़ी, दादा साहबना पगला, अहमदाबाद पहुंचें जहां पर साध्वीवर्या को अपनी धवलसेना के साथ बाड़मेर नगर में 2020 का चातुर्मास करने की आग्रहभरी विनंती की जिस पर साध्वीवर्या ने संघ की अत्यन्त आग्रहभरी विनंती को मध्यनजर रखते हुए आगामी चातुर्मास बाड़मेर नगर में जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन में करने की अनुमति प्रदान की।
साध्वीवर्या द्वारा चातुर्मास की अनुमति प्रदान करते ही उपस्थिति जनसमुदाय में हर्षोल्लास का वातावरण छा गया व वातावरण जयकारों से गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा, सचिव- रमेश पारख, कोषाध्यक्ष सोहनलाल संखलेचा, बंशीधर चैपड़ा, बाबूलाल छाजेड़, बाबूलाल धारीवाल, चतुर्भुज मालू, अनिल संखलेचा एवं संघ के श्रावक मगराज संखलेचा, सोहनलाल संखलेचा(अरटी), चन्दनमल सेठिया, ओमप्रकाश बोथरा, चन्द्रप्रकाश छाजेड़ सहित अहमदाबाद से अशोक धारीवाल ‘शहंशाह’, चैहटन के श्रावक मोहनलाल सेठिया उपस्थित थे।