रिपोर्ट – अनमोल कुमार
अमेरिकन श्री एसोसिएशन की यह कस्टडी के अनुसार अमेरिका के 5 से 7 करोड़ लोग नींद में किसी न किसी विकार से पीड़ित है l नींद में खर्राटे लेना तरह-तरह की आवाज निकालना बुरे सपने देखना आदि से परेशान हैं ।भारत में भी करोड़ों लोग इस विकार से ग्रसित हैं ।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि दुनिया भर में खर्राटों के उपकरणों का बाजार लगभग 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक का है l
उन्होंने बताया कि अमेरिका की कंपनी एपी बाय पी मैं इस विकारों से छुटकारे के लिए रिस्ट बैंड लांच किया है ।इसे मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है
जैसे हैं व्यक्ति अनियमित रूप से सांस लेता है यह डिवाइस बहुत ही हल्के से वाइब्रेट होकर व्यक्ति को गहरी नींद की अवस्था में ले जाती है l या मस्तिष्क को सही तरीके से सांस लेने के लिए तैयार करती है । जल्द ही इस बैंड के बाजार में आने की संभावना है ।

