-युवा उद्योगपति नवीन सुथार ने करवाया अपने गाँव में मंदिर का निर्माण

जोधपुर।जोधपुर के खारी खुर्द गाँव में नवीन मंदिर निर्माण कर संकट मोचन हनुमान जी महाराज के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से सम्पन्न हुई । मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आचार्य डॉक्टर विक्रांत पाठक के सानिध्य में किया गया ।तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया ।इस शुभ अवसर पर संत सानिध्य महामंडलेश्वर आचार्य बजरंग दास जी महाराज उपस्थित रहे । प्रतिष्ठा समारोह में हज़ारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए ।समारोह में मुख्य अतिथि उद्योगपति भंवरलाल कूलरिया, युवा उद्योगपति पूनम कूलरिया , पाली सांसद पीपी चौधरी , पूर्व विधायक भैराराम सियोल, पशुधन मंत्री राजेंद्र सोलंकी , महापौर कुंती देवड़ा, दुबई प्रवासी गणेश सुथार , जोधपुर से एम डी शर्मा , प्रेमसुख शर्मा , सोहन लाल जाँगिड़, पूनाराम बरनेला, चेन्नई से अशोक सुथार, नंदकिशोर सुथार, मुंबई से बजरंगलाल माँडन नापासर, पपूराम सुथार, मनोज सुथार, वडोदरा से भेराराम , दुलाराम , पन्नालाल , दीपू खोखा , बिरला ग्रुप के पूर्व सीईओ राहुल मोहनोत, श्री राम होटल के सीएमडी भँवरलाल सोनी , अशोक डूडी गांधीधाम , कर्नल दीपक खुराना, राजेंद्र जाँगिड़ पाली, खिवराज सुथार, रामपाल सुथार , बीजेपी नेता जगराम बिश्नोई , महेंद्र जाँगिड़ , दिनेश मील आदि अतिथियों का आगमन हुया । इस सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार आयोजनकर्ता नवीन मांकड़ , भरत मांकड़, मांगीलाल , मोहनलाल, पन्नाराम सुथार ने सभी का स्वागत सत्कार किया । देर रात्रि गजेंद्र राव एंड पार्टी द्वारा भजनों की सरिया बही। मंच संचालन तिलोक सुथार बाड़मेर द्वारा किया गया । नवीन माँकड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया ।