प्रशांत कुमार(सुपौल)
सुपौल के त्रिवेणीगंज अनुमंडल प्रशासन का एक अनोखा कारनामा सामने आया है ।20 फरवरी को त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के समीप एक चाय दुकान पर द्वितीय पाली की परीक्षा आरंभ होने से पूर्व कुछ छात्रों द्वारा मोबाइल पर आये प्रश्न पत्र से चीट बनाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए गरीब पर ही सुशासन का डंडा चला रही है।वीडियो वायरल होने के बाद जब.. पर खबर चली तो बौखलाए त्रिवेणीगंज अनुमंडल के अधिकारियों ने आज परीक्षा सेंटर के पाँच सौ गज के अंदर आनेवाले एक चाय दुकान को सील कर दिया हैं।
धारा 144 लागू होने हवाला देते हुए त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर करवाई करने का आग्रह किया।जो इलाके के लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। चीट बनाने वाले परीक्षार्थी पर कराई न कर निःसहय चाय दुकानदार पर करवाई कर अपनी नाकामी को छुपा रही है।चाय दुकानदार का कहना है कि उसने आज चाय बनाने के 15 लीटर दूध खरीदा हीं था कि उसके दुकान के अंदर उस दूध को रखवाकर उसके दुकान को सील कर दिया गया है ।जिससे उसके घर में अब रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।वही इस करवाई से चाय दुकानदार के होश उड़े हुए है।
।