नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में जीएमडीए की जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन के दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए।मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया को बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 102-110 तक पानी की सप्लाई के लिए जो वॉटर चैनल बनाया गया था, आज उसका उद्घाटन कर दिया गया है। ताकि उस क्षेत्र में सुचारू रूप से पानी की सप्लाई हो सके। इस मौके पर जब गुरुग्राम में नमाज वाले घटनाक्रम पर बात आई तो खट्टर ने बड़ा बयान दे डाला।हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोई अगर अपनी जगह पर नमाज पढ़ता है, पाठ पढ़ता है उसमें हमें कोई दिक़्क़त नहीं है। खुले में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। नमाज पढ़ने की यह प्रथा जो खुले में हुई है,यह बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी।