अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच व रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा साइक्लोथॉन आयोजित
रिपोर्ट – कविता कंवर राठौड़
बीकानेर। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में राष्ट्र गौरव मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया। अध्यक्ष शेखर पेड़ीवाल ने बताया कि साइक्लोथॉन की प्रायोजक रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन रही। साइक्लोथॉन रैली माहेश्वरी सदन से प्रात: मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई जो कि शहरी क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुरुदेव साइकिलिंग अकादमी पहुँची। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ ने स्वास्थ्य जागरूकता व खेलों में रुचि के लिए इस तरह के आयोजन को बहुत ही उपयोगी बताते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर कपिल लढ्ढा ने बताया कि इस साइक्लोथॉन आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलकूद व स्वास्थ्य के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए जागृति लाना है। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है इससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

मिडटाउन क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर विमल चांडक, वेदप्रकाश सोनी, महेंद्र साध, सुरेश राठी, मोहित करनानी, आलोक थिरानी, गुलाब सोनी, नवरत्न अग्रवाल, श्रीलाल चांडक, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव महावीर सियाग, सोमेश सोमाणी, गोकुल व्यास, गुरुदेव साइकिलिंग अकादमी कोच दिलीप कस्वां, किशन पुरोहित व श्रवण डूडी उपस्थित रहे।