– जल जीवन मिशन के साथ ग्रामीण अपनाएं अपनत्व का भाव
बीकानेर,( ओम एक्सप्रेस )जल जीवन मिशन के अंतर्गत आज लूणकरणसर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोखराना में ग्राम जल एवं स्वछता समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत खोखराना में सरपंच श्रीमती कविता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती कविता ने ग्राम पंचायत में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व जल जीवन मिशन के सलाहकारों का स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि खोखराना ग्राम पंचायत सरकारी योजनाओं में विभाग की हरसंभव मदद करेगी। खोखराना ग्राम पंचायत भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में अपने विचार रखते हुए लूणकरणसर ब्लॉक के सहायक अभियंता दिलीप कुमार तंवर ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तंवर ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि यह सरकार का फ्लेगशिप प्रोग्राम है और इस मिशन के अंतर्गत हर घर जल और घर नल के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा और यह लक्ष्य बिना जनता के सहयोग से प्राप्त किया जाना संभव नहीं है, ऐसे में ग्राम जल एवं स्वछता समिति के माध्यम से आमजन की भागीदारी इस प्रोग्राम में सुनिश्चित की जानी आवश्यक है। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए जिला आईईसी सलाहकार श्याम नारायण रंगा ने बताया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का एक बैंक खाता खोला जाना आवश्यक है जिसमें क्षेत्र की स्कीम के कुल लागत का दस प्रतिशत हिस्सा आमजन को इकट्ठा करना है ताकि जब यह स्कीम पूर्णतः बनकर तैयार हो जाए तो इसके रखरखाव व अन्य जरूरतों को ग्राम स्तर पर ही पूरा किया जा सके और इसके लिए ग्रामीणों को विभाग की तरफ देखना न पडे। रंगा ने समिति के कार्यों और सरकार की मंशा पर सदस्यों को जानकारी दी। श्याम नारायण रंगा ने बताया कि अब ग्रामीण खुद पानी के प्रबंधन व संचालन का काम करेगा और इसके लिए जरूरी है कि ग्रामीण अपनत्व के भाव से सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चले ताकि क्षेत्र को जल जीवन मिशन का पूरा फायदा प्राप्त हो सके। प्रशिक्षण में जिला एचआरडी सलाहकार नवीन कुमार सारस्वत ने सदस्यों को बताया कि अब आने वाले समय में योजनाएं नीचे स्तर से ऊपर स्तर पर जाएगी इससे ग्राम की आवश्यकता और ग्राम की जरूरत के हिसाब से योजना बनेगी। प्रशिक्षण में अपनी बात रखते हुए जिला भूजल वैज्ञानिक डॉ मनोज पंवार ने बताया कि विभाग आमजन के सहयोग से ही इस प्रोग्राम की सफलता सुनिश्चित करना चाहता है। इसलिए यह जरूरी है कि अब गांव की कोई भी योजना बजाय ऊपर से थोपने के ग्राम स्तर पर बने और उसका क्रियान्वयन किया जाए, अतः ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति गंभीरता के विभाग के साथ बैठकर गांव का प्लान तैयार करें। प्रशिक्षण में जिला एमएण्डई सलाहकार योगेश बिस्सा ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य व दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बिस्सा ने बताया कि इस समिति को स्थानीय बैंक में अपना एक खाता खोलना जरूरी है ताकि भविष्य में मिलने वाला मद की राशि सीधे इस समिति को प्राप्त हो सके। सरपंच श्रीमती कविता ने सभी आगुंतकों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण का संचालन जिला आईईसी सलाहकार श्याम नारायण रंगा ने किया। इस अवसर पर उपसरपंच हरजीराम, वार्ड पंच ख्यालीराम, वार्ड पंच मोहनीदेवी, भंवरराम खाती, जेठाराम मेघवाल, रामेश्वर सिद्ध, पेमाराम मेघवाल, श्रवणराम, बस्तीराम, लाली, सावित्री, निर्मला, हडमानाराम, रेंवतराम, मुखराम, सुखीदेवी सहित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।