प्रस्तुति – अनमोल कुमार एक जयपुर के एक ऐसे प्रसिद्ध मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आकर सब लोगों की मन्नत पूरी हो जाती है। आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम है खोले के हनुमान जी का मंदिर। इस मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में जो मूर्ति है वो अपने आप ही यहां पर प्रकट हुई थी और उसके बाद इस मंदिर का निर्माण करवाया गया । इस मंदिर के बारे में ऐसा भी बताया गया है कि इस मंदिर को एक साहसी ब्राहम्ण ने खोज निकाला था। इस ब्राहम्ण का नाम था राधेलाल चौबे। वर्ष 1961 में पंडित राधेलाल चौबे ने ही इस मंदिर का निर्माण करवाया था। इस मंदिर के एक परिसर में पंडित राधेलाल चौबे की भी संगमरमर की मूर्ति बनाई गई है।

हनुमान जी एक हिंदू देवता, शारीरिक शक्ति, दृढ़ता और भक्ति का प्रतीक का माने जाते हैं। खोले के हनुमान जी लक्ष्मण डूंगरी, दिल्ली बाईपास, जयपुर में स्थित सर्वशक्तिमान भगवान हनुमान का मंदिर है। मंदिर के पुजारी के अनुसार बताया जाता है कि खोले के हनुमान जी का मंदिर राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां पर जो मूर्ति है वो पर्वत के एक खोल में से निकली थी जिसके उपर इस मंदिर का नाम खोले के हुनमान जी का मंदिर रखा गया है ।
इस मंदिर में अमीर से गरीब व्यक्तियों को मंदिर की सुंदरता की वजह से नहीं बल्कि विस्मय और मंदिर के विश्वास से समृद्ध कर रहे हैं।
इस मंदिर के बारे में एक और बात है जो सबसे प्रसिद्ध है वो ये है कि इस मंदिर में लोग भूत बाधा को भी दूर करने के लिए आते हैं । इस मंदिर में अमीर गरीब दोनों ही वर्ग के लोग आते हैं और अपनी मन्न्त को पूरी करते हैं। इस मंदिर की सुंदरता देखने को बनती है।
तीन मंजिला इस भव्य मंदिर में भगवान हनुमान जी के अलावा ठाकुरजी, गणेशजी, ऋषि वाल्मीकि, गायत्री मां, श्रीराम दरबार के अलग अलग और भव्य मंदिर है। यहां श्रीराम दरबार में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां हैं। इस मंदिर में चारों ओर दीवारों और शीशे पर की गई पेंटिंग आकर्षक है।
खोले के हनुमान जी मंदिर में प्रात: 5 बजे से लेकर रात्री 9 बजे तक दर्शन कर सकते है भगवान की पहली आरती में प्रात 5:30 बजे और दूसरी आरती रात को 8:00 बजे होती है।
एयरपोर्ट से दूरी
यह मंदिर जयपुर के हवाई अड्डे से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। टैक्सी या ऑटो से पहुंचने के लिए 70 से 75 मिनट का समय लगता है। एक तरफ का ऑटो का किराया 150-180 भारतीय रुपए है वही टैक्सी से जाने पर 180-220 भारतीय रुपए लगते है।
रेलवे स्टेशन से दूरी
खोले के हनुमानजी मंदिर जयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर और केन्द्रीय बस स्टैण्ड से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।