बीकानेर, ।उपनगर गंगाशहर चौथ वसूली के लिए की गयी फायरिंग के अपराधियों व आरोपियों को 28 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा. अभी 8 अपराधियों व आरोपियों का रिमांड 27 अक्टूबर तक का मिला हुआ है। गंगाशहर थाना अधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि रविवार को इस प्रकरण में दो और लड़कों राधेश्याम ओझा व मोहित सेवग को गिरफ्तार किया गया है। अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार किये चुके हैं। मुख्य आरोपी हरिओम रामावत अंडर ग्राउंड है। परन्तु पुलिस का कहना है शीघ्र ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गंगाशहर पुलिस ने बेनीसर निवासी मोहित सेवग व बेसिक कॉलेज के समीप रहने वाले राधेश्याम ओझा को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि इन दोनों युवकों की भी हथियार छुपाने व उपलब्ध करवाने में सहयोगी के रूप में भूमिका रही है । राधेश्याम ने भानूप्रताप को हथियार पहुंचाया था तथा मोहित ने घटना के बाद वापिस हथियार ले जाने में सहयोग किया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी मोहित की बताई जाती है।

ज्ञात रहे की इससे पहले छ: आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। जिनमें बारह गुवाड़ निवासी योगेश पुरोहित उर्फ राजा बाबू व पारीक चौक निवासी राहुल पारीक उर्फ आरजे , वार्ड नंबर 2 के ललित तंवर, लाली बाई पार्क क्षेत्र निवासी भानूप्रताप राजपूत ने मौके पर फायरिंग व आगजनी की घटना की थी। रानी बाज़ार निवासी अक्षय खत्री उर्फ ईशु पुत्र राजकुमार खत्री के खाते में रंगदारी के पचास हजार रुपए जमा हुए थे। ये पैसे नरेंद्र सुराणा ने जमा करवाए थे। अक्षय के इस अकाउंट का एटीएम हरिओम रखता है। सबसे पहले गिरफ्तार किये गए रानी बाज़ार निवासी गजेंद्र सिंह ने घटना से पहले दिन अपने घर में हथियार छिपाया व घटना के वक्त हथियार उपलब्ध करवाया। इनके अलावा गंगाशहर के कुछ युवकों को भी पूछताछ के लिए पहले पुलिस ने बुलाया था। बताया जा रहा है कि उन लड़कों की कारण ही गुण्डों को नरेन्द्र के बारे में जानकारी मिली थी। बहरहाल अब यह मामला जल्द ही सुलझने को है. भाजपा शहर महामंत्री मोहन सुराणा को भाजपा पार्टी व सांसद का पूरा सहयोग मिला तथा पुलिस पर पूरा दबाब बनाया गया तब मामला इस स्टेज तक पहुंचा है।