बीकानेर। लोकडाउन के चलते कोई भी परिवार भूखा न रहे इसी भावना से गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से जरुरतमंद परिवारों को राशन के 400 पैकेट वितरित किए जाएंगे।

मंडल अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि कई परिवार ऐसे हैं जिनके समक्ष राशन सामग्री की समस्या है इसी को देखते हुए मंडल की पदाधिकारियों व सदस्याओं ने मिलकर राशन सामग्री देने का निर्णय लिया है। इस दौरान शारदा डागा, मधु छाजेड़, मीनाक्षी आंचलिया उपस्थित रहीं।