– सैल्यूट टू फ्रंटलाइन वॉरियर्स ऑफ कोविड-19 में महिला चिकित्सकों का हुआ सम्मान
– श्रम व संयम के सहारे बढ़ें आगे : साध्वीश्री पावनप्रभा
गंगाशहर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल, गंगाशहर द्वारा प्रेरणा-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शांति निकेतन में समायोजित इस समारोह में साध्वीश्री पावनप्रभाजी ने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति को जीवन में श्रम व संयम के सहारे आगे बढऩे की प्रेरणा दी। गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका ने महिलाओं को समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने का आह्वान किया। समारोह में सैल्यूट टू फ्रंटलाइन वॉरियर्स ऑफ कोविड-19 कार्यक्रम की प्रस्तुति गंगाशहर तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा दी गई।

साध्वीप्रमुखा महाश्रमणी कनकप्रभाजी ने प्रेरणा-सम्मान समारोह के लिए महिलाओं के नाम विशेष संदेश प्रेषित किया, जिसका वाचन तेरापंथ महिला मंडल मंत्री कविता चौपड़ा ने किया। चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली डॉ. संगीता सेठिया, डॉ.अंजना कोचर, डॉ.अंजलि गुप्ता, डॉ. ऋचा कच्छावा तथा डॉ.सीता सामसुखा को जैन पताका पहनाकर सम्मानित किया गया।

प्रेरणा और सम्मान के इस कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के मंत्री अमरचंद सोनी, तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष पवन छाजेड़, तेरापंथ न्यास के प्रतिनिधि जतनलाल दूगड़ तथा अणुव्रत समिति के प्रतिनिधि मनोज सेठिया ने अपनी भावनाएं अभिव्यक्त की। समारोह का शुभारंभ महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से हुआ तथा आभार ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष शारदा डागा ने किया। संचालन कन्या मंडल प्रभारी रेखा चौरडिय़ा ने किया।