

बीकानेर।गंगाशहर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जून माह में आचार्य श्री महाश्रमण के गंगाशहर, बीकानेर आगमन के अवसर पर मार्ग सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं एवं उपासक श्रेणी में सम्मिलित होने वाली उपासिकाओं को सम्मानित किया गया। मुनि श्री शांतिकुमार जी एवं सुशिष्य मुनि श्री जितेंद्र कुमार जी ठाणा –9 के सान्निध्य में आयोजित इस समारोह में मुनि श्री शांति कुमार जी ने कथानक के माध्यम से सेवा का महत्व प्रतिपादित किया। मुनि जितेंद्र कुमार जी ने कहा की सेवा करना हर एक श्रावक का, कार्यकर्ता का दायित्व होता है। और गुरु की सेवा का मोका मिले तो उससे कभी भी नहीं चूकना चाहिए। गंगाशहर के कार्यकर्ताओं ने मनोयोग से सेवा की ऐसा प्रतीत होता है। सम्मान की कामना से मुक्त होकर जब सेवा की जाती है वह वास्तविक सेवा होती है। सभा के अध्यक्ष अमर चंद सोनी ने सभी प्रभारियों तथा सभी कार्यकर्ताओं को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने उपासिकाओं को संघ सेवा में आगे बढ़ने के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री अमरचंद सोनी, उपाध्यक्ष एवं मार्ग सेवा प्रभारी श्री प्रकाश भंसाली, उपासक इंद्रचंद नाहटा, श्री राजेंद्र सेठिया आदि ने सभी को सम्मानित किया। मार्ग सेवा करने वाले 60 से अधिक कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ। उपासक श्रेणी से श्रीमती संजू लालानी, श्रीमती श्रीया गुलगुलिया, श्रीमती बुलबुल बुच्चा, श्रीमती कनक गोलछा, श्रीमती रेणु बाफना, श्रीमती संतोष बोथरा, श्रीमती शारदा छाजेड़, श्रीमती रक्षा बोथरा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा मंत्री श्री रतन छलानी ने किया।

