गंगाशहर थाने में नाबालिग लड़की के साथ देह शोषण व अश्लील पिक्चर बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज - OmExpress

बीकानेर, । सुजानदेसर के युवक पर 15 वर्षीय नाबालिग के देह शोषण व अश्लील पिक्चर बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला लड़की की दादी की पुलिस अधीक्षक से शिकायत पर गंगाशहर थाने में दर्ज हुआ है। इस मामले में नाबालिग की दादी ने आरोप लगाया है कि सुजानदेसर निवासी राजा उर्फ भवानी गहलोत ुमे 20 वर्ष पुत्र भीखाराम उसकी नाबालिग पौत्री को ले गया तथा देह शोषण करके आरोपी ने जबरदस्ती उसकी नग्न व अश्लील तस्वीरें ली तथा ब्लू फिल्म बनाई। बाद में उन तस्वीरों व ब्लू फिल्म को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मैल कर रहा है।

गंगाशहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366 व 406 आईपीसी तथा 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी राणीदान उज्जवल कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार लड़की व लड़के में आपसी मित्रता है और लड़की लडके के खिलाफ मुकदमा नहीं चाहती परन्तु लड़की नाबालिग है और उसके माता पिता नहीं है उसकी संरक्षिका दादी ही है अतः दादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस लड़की का मेडिकल करवाएगी और उसके बाद जांच आगे बढ़ेगी। इधर लड़के के परिजनों ने दादी पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके इस मामले को पुलिस से बाहर ही सलटाने का प्रयास कर रहें है।