

बीकानेर। गंगाशहर पुलिस व डीएसटी ने मिलकर 70 ग्राम स्मैक सहित दो तस्करों को दबोचा है। तस्करों की पहचान भुट्टों का बास निवासी हैदर अली पुत्र मोहम्मद सलीम व सुभाष पुरा निवासी विक्रम सिंह पुत्र सज्जन सिंह के रूप में हुई है। गंगाशहर के महावीर चौक के पास की एक गली से इन तस्करों को दबोचा गया है। जानकारी के अनुसार डीएसटी की सूचना पर डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां व गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण मय टीम ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। कार्रवाई करने वाली सुभाष बिजारणियां व राणीदान चारण मय टीम में एएसआई रामकरण सिंह, एएसआई जगदीश विश्नोई, एचसी कानदान सांदू, एचसी साइबर सैल दीपक यादव, एचसी अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल वासुदेव, कांस्टेबल मांगीलाल, ड्राइवर पूनमचंद, कांस्टेबल दलीप सिंह व कांस्टेबल योगेन्द्र शामिल थे।
