– सुजानदेसर गोचर में गायों के लिए चारागाह विकसित करने -सघन वृक्षारोपण करने तथा हरबल गार्डन विकसित करने की मांग

बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )।गंगाशहर -सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्टमण्डल सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में रविवार को ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला से मिला तथा उन्हें चांदमल बाग तथा सुजानदेसर क्षेत्र के गंदे और बदबूदा पानी निस्तारण हेतु दस करोड़ रूप्से स्वीकृत करने हेतु उनका आभार प्रकट किया तिा उन्होंने इस कार्य को शीघ्रतापूर्वक पूरा करने की मांग की।

मण्डल के सदस्यों ने डॉ. कल्ला से गंदे पानी से निस्तारण इस शुद्ध पानी से सुजानदेस गोचर में गायो के लिए चारागाह विकसित करने एवं सघन वृक्षारोपण करने एवं झालरपाटन की तरह हरबल गार्डन विकसित करने तथा गंदे पानी की डिग्गियां को शुद्ध जल की झील के रूप में विकसित करने की मांग की।

शिष्टमण्डल में सीताराम कच्छावा, बाबूलाल गहलोत, यामला गहलोत, बजरंग लाल सांखला, इन्द्रचंद कच्छावा, तथा बजरंग लाल गहलोत शामिल थे।

डॉ बी.डी. कल्ला ने शिटमण्डल को बताया किचांदमल बाग तथा सुजानदेसर गोचर क्षेत्र के गंदे पानी के निस्तारण हेतु सरकार ने पी.पी.आर. बनाने हेतु 14.85 लाख रूपये की प्रासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति नगर विकास न्यास बीकानेर को जारी कर दी है तथा बाकी कार्य अतिशीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया।