– सामाजिक संगठनों ने मन्त्री कल्ला का जताया आभार बीकानेर।ओम एक्सप्रेस न्यूज-सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति के सीताराम कच्छवा,बाबूलाल गहलोत,श्यामलाल गहलोत, संतोष गहलोत,विजय कुमार गहलोत ,इंद्र चंद कच्छवा,बजरंग गहलोत,उमेश सांखला, गणेश सांखला, मनोज पावर आदि सदस्यों ने चांदमल बाग में एकत्रित हो रहे गंदे पानी को निकालने के लिए पंपिंग स्टेशन और पाइप लाइन हेतु 10 करोड़ रुपये स्वीकृत करने तथा 5 करोड़ रुपये इस कार्य हेतु आईआरयूडीपी द्वारा नगर विकास न्याय को जारी करवाने पर ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का आभार जताया।उल्लेखनीय है कि समिति के सदस्यों ने गत तीन बर्षों से ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा जिला कलेक्टर को व्यक्तिगत रूप से मिलकर तथा ज्ञापन देकर चांदमल बाग, गंगाशहर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट के गंदे पानी को यही पर शुद्ध करके शुद्ध पानी को सुजानदेसर गोचर स्थित पानी की डिग्गियों में भेजने की मांग की थी।समिति का आग्रह था कि इससे हजारों बीघा गोचर भूमि में वृक्षारोपण ,चरागाह विकास करने तथा हर्बल गार्डन विकसित करके एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु निवेदन किया था।जिससे इस क्षेत्र के गंदे तथा अनुपयोगी पानी का उचित प्रबंध करके बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने हरित पट्टी विकसित करने,हर्बल गार्डन विकसित करने ,बर्षा के पानी का उचित प्रबंधन करने के पावन उद्देश्य का पूरा किए जा सके ।नगर विकास न्यास बीकानेर द्वारा करीब 7-8 बर्ष पूर्व 6.24 करोड़ रुपये खर्च करके यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया था।लेकिन डिग्गियों के इस बदबूदार पानी के कारण यहां किसी प्रकार का विकास कार्य किया जाना असंभव हो गया था।
इस गंदे पानी के कारण सुजानदेसर के लोगों का जीवन दूभर हो गया था।अब विकास कार्य होने से सुजानदेसर के लोगों में उम्मीद की एक किरण जगी है।