– आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रम होंगें आयोजित

– युवक परिषद की बैठक हुई आयोजित, तैयारियों पर हुई चर्चा

ओम एक्सप्रेस -बाड़मेर ।जैन शासन की शान, सरल, सहज और मृदुभाषी राजस्थान दक्षिण दीपक, साहित्य दिवाकर, परम पूज्य अचलगच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त श्री कलाप्रभसागर सूरीश्वर महाराज साहब का 68 वां जन्म उत्सव थार नगरी बाड़मेर में अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान में प.पू. साध्वीश्री केवलप्रियाश्री व जिनप्रियाश्री मसा आदि ठाणा की पावन व मंगलमय निश्रा में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जायेगा । जिसको लेकर सोमवार रात्रि में अचलगच्छ जैन युवक परिषद की बैठक अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।

अचलगच्छ जैन युवक परिषद, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि बैठक में गुरूदेव के 68वें जन्म उत्सव पर अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान में गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे नन्दी गौशाला में जीव-दया कार्यक्रम में गौसेवा, 10.30 बजे ज्ञान-प्रभावना सांसियों का तला, 11.00 बजे महावीर वाटिका गडरारोड मार्ग पर पौधारोपण कार्यक्रम, दोपहर 2.00 बजे में साधना भवन में बाड़मेर शहर के जिनालयों के पुजारियों का भव्य बहुमान किया जायेगा ।

अमन ने कहा कि गुरूदेव श्री परम पूज्य अचलगच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त श्री कलाप्रभसागर सूरीश्वर महाराज साहब का का बाड़मेर से गहरा और आत्मिक लगाव रहा है । और उनकी कृपा-दृष्टि सदैव बाड़मेर पर रही है । वे दीघार्य ु बने, स्वस्थ बने और शासन की विजय पताका फहराते है । ऐसी हम सब की मंगल कामना है, जिसको लेकर गुरूवार को साधना भवन में दोपहर बाद 2.30 बजे सामूहिक सामायिक व ग्रीटिंग कार्ड लेखन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है ।

परिषद के सचिव मुकेश बोहरा बाड़मेर मशीनरी ने बताया कि समस्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर श्री अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर, अचलगच्छ जैन युवक परिषद, चिन्तामणि पाश्र्व बहु मण्डल, समयश्री बालिका मण्डल, चिन्तामणि समर्पित ग्रुप, बाड़मेर के कार्यकर्तागण तैयारियों में लगे हुए है । गुरूदेव के जन्म उत्सव को भव्य व सुन्दर बनाने को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है । तैयारियों के क्रम में अचलगच्छ श्रीसंघ के अध्यक्ष सम्पतराज वड़ेरा एवं सचिव पवन सिंघवीं से सलाह-मशविरा कर कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया गया ।

सोमवार रात्रि में साधना भवन में आयोजित हुई बैठक में युवक परिषद के संरक्षक जेठमल वडेरा, संरक्षक दिनेश सिंघवीं, अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, सचिव मुकेश बोहरा बाड़मेर मशीनरी, कोषाध्यक्ष रमेश सिंघवीं, पूजा कार्यक्रम प्रभारी दिनेश बोहरा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे ।