बीकानेर। 71 वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय झांकी प्रतियोगिता में निरोगी राजस्थान विषय पर तैयार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने बाजी मारी। डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला व जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा और आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता, एनटीसीपी प्रभारी महेंद्र जयसवाल, दाऊलाल ओझा भी मौजूद रहे।
राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप अभियान निरोगी राजस्थान को झांकी में प्रदर्शित करते हुए पहला सुख निरोगी काया के आदि मूलमंत्र को संचारित किया गया। झांकी द्वारा योग से निरोग, नियमित व्यायाम, स्वस्थ आदतों, लीवर की फास्टफूड से बचाव, व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य चैपाल का प्रदर्शन भी किया गया। झांकी के साथ बालिकाओं के समूह द्वारा निरोगी राजस्थान गीत पर डांस व जिम्नास्टिक परफॉरमेंस ने स्टेडियम को जोश से सराबोर कर दिया। द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः लोक सेवाएं एवं प्रशासिनक विभाग और नगर विकास न्यास की झांकियां रहीं।