बाड़मेर ,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना गिड़ा क्षेत्र के रेवाली गांव के खेल के मैदान मे दो फोर व्हीलर गाड़ियों में आए बदमाशों ने जमकर उधम मचाया। लोगों में दहशत फैलाने मारपीट की व खेल मैदान में पड़ी टेबल कुर्सियों को तोड़ दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें पुलिस ने मंगलवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबरी बोलेरो कैंपर लाइफ़स्टाइल भी जप्त की गई है।
बाड़मेर एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल के खेल मैदान पर मारपीट व अराजकता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की जांच में थाना गिड़ा क्षेत्र के रेवाली गांव का पाए जाने पर रेवाली गांव निवासी लिखमाराम जाट से 27 जनवरी को एक लिखित रिपोर्ट प्राप्त की गई। जिसमें उसने बताया कि चनणा राम जाट वगैरह 9 जने दो फोर व्हीलर गाड़ियों में सवार होकर स्कूल के खेल मैदान में आए और ग्रामीणों को डराने धमकाने व दहशत फैलाने मारपीट की व खेल मैदान में पड़ी टेबल व कुर्सियों को तोड़ दिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह व सीओ बायतु जग्गू राम पूनिया के सुपरविजन एवं थानाधिकारी बगड़ू राम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने आसूचना संकलन कर मंगलवार को घटना में शामिल चार आरोपियों चनणा राम जाट उर्फ सुनील पुत्र ठाकरा राम (28) निवासी रेवाली, मेहा राम उर्फ महेश जाट पुत्र जेहा राम (24) निवासी सिगोड़िया व जेहा राम उर्फ जसराज जाट पुत्र मोटा राम (30) निवासी साइयों का तला थाना गिड़ा एवं गोरधन राम जाट पुत्र घमण्डा राम (25) निवासी कोलू थाना बायतु को गिरफ्तार कर लिया।