बीकानेर। कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को श्री गणेश जन्मोत्सव पर्व धार्मिक हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। ट्रस्टी रामस्वरुप सोनी नेे बताया कि गणेश जन्मोत्सव पर्व प्रशासन द्वारा कोविड गाईडलाइन के तहत ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 12 बजे गणेश प्रतिमा पर पंचामृत से अभिषेक के साथ विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। गणेश चौथ से पहले शनि पुष्य नक्षत्र पर गणेश प्रतिमा पर सोने के वर्क का विशेष शृंगार किया गया। महाआरती की गयी। ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया कि कोविडकाल को देखते हुए किसी भी प्रकार के भव्य कार्यक्रम नहीं होंगे सभी स्थगित कर दिए गए हैं। इस बार गणेश प्रतिमा पर सोने के आभूषण विशेष शृंगार का आकर्षण केेंद्र रहेगा। मंदिर में सुचारु व्यवस्था हेतू विभिन्न कमेटियों का गठन बुधवार को किया जाएगा।