शमसाबाद। में श्रीनाथजी सेवा संस्थान ने लॉकडाउन में गरीब असहाय 14 परिवारों की बेटियों का विवाह में किया सहयोग । ब्लाक शमसाबाद,मजदूर की बेटियों की शादी में योगदान हेतु संस्थान की तरफ से सभी को बेड 1 गद्दा,2 तकिया,2 मेज,कुर्सी 4,चौकी 1 उपलब्ध कराई गई। कुछ बेटियों को एलसीडी उपलब्ध कराई गई। श्रीनाथजी सेवा संस्थान के पदाधिकारी बेटियों की शादी की खुशियों में शामिल होने पहुंचेंगे संस्था के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल जी सचिव जयकिशन बर्मा ने बताया आगे भी गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग करतें रहेगे इस अवसर पर अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल,पवन अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सुभाष चंद्र शर्मा, विनोद जादोन गिर्राज शर्मा रामभजन सामिल हुये

You missed