बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस-कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती उम्र व कई जटिल बीमारी से जूझ रहे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सजा माफ करते हुए सरकार को रिहा कर देना चाहिए। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कही। डॉ. कुमार ने कहा कि सुनियोजित तरीके से चक्रव्यूह रचकर लालू प्रसाद यादव को कारागार के अन्दर रखने की उच्चस्तरीय साजिश चल रही है। आज भी करोड़ों गरीब, शोषित, वंचित व उपेक्षितों के दिलों में लालू यादव राज करते हैं।

देश में फैल रहे साम्प्रदायिकता, मॉबलीचिंग और सामाजिक विषमताओं की खाई को मिटाने के लिए लालू यादव का बाहर रहना अतिआवश्यक है। सचमुच श्री यादव व्यक्ति नहीं एक विशालतम विचारधारा है। वे गरीबों व धर्मनिरपेक्षता के मुखर आवाज है। रिहा से संबंधित अनुरोध पत्र माननीय मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल बिहार, माननीय मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल, झारखंड तथा माननीय प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि जननेता आदरणीय लालू यादव एक सप्ताह के भीतर रिहा नहीं हुए तो यादव महासभा के हजारों साथी एक दिवसीय सांकेतिक उपवास करेंगे।