– वीसी के माध्यम से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की योजनाओं समीक्षा की

बीकानेर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की फ्लेगशीप योजनाओं की शतप्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार योजना 23 अक्टूबर को पूरी होने जा रही है। अतः समस्त विकास अधिकारी इसकी प्रगति को आॅनलाइन करवाना सुनिश्चित करें।
मेहता ने बुधवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से जिले के विकास अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीसी में उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह, मनरेगा अधिशाषी अभियन्ता मनीष पूनिया, अधिशाषी अभियन्ता बीएडीपी यशपाल पूनिया,जिला परियोेजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ऋतुराज मेहला और विकास अधिकारियों से ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लाॅक में आगामी सप्ताह तक 10 हजार श्रमिक मनरेगा में नियोजित होनेे चाहिए। साथ ही मनरेगा कार्योें की औसत मजदूरी बढ़ाने के सार्थक प्रयास हो। महिला मेटांे की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में ऐसी कोई ग्राम पंचायत नहीं होनी चाहिए, जिसमें श्रमिक संख्या शून्य हो। श्रमिक नियोजित करने के लिए रोजगार सहायकों को निर्देशित किया जाए। जो रोजगार सहायक वांक्षित प्रगति नहींे करता है,उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत कर, शुरू किए जाए।

जिला कलक्टर ने गरीब कल्याण रोजगार योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगति को आॅनलाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन लोगों के पीएम आवास स्वीकृत हुए है,उन्हें पहली किस्त का भुगतान किया जाए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले शौचालय का निर्माण आगामी 10 दिनों में पूर्ण करवा लिए जाए। उन्होंने सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यों को पूरा करवाने के भी निर्देश दिए।