बीकानेर। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र, कोरोना हॉटस्पॉट व अन्य स्थानों पर लॉक डाउन के चलते सामान्य रोग़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए राज्यभर के साथ बीकानेर में भी मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को जिले के समस्त उपखंड सहित बीकानेर शहरी क्षेत्र मे यानी कि कुल 7 मोबाइल चिकित्सा वेन चलाई गई । सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा व आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता द्वारा शहरी क्षेत्र की वेन को हरी झंडी दिखाई गई । इस अवसर पर एम्बुलेंस 104 समन्वयक ओम किराडू मौजूद रहे। शहरी क्षेत्र में वेन द्वारा लोहारों के मोहल्ले, मोहता कुआं क्षेत्र व मदीना मस्जिद क्षेत्र में सेवाएं दी गई ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार ने जानकारी दी कि पहले दिन 7 मोबाइल वैन द्वारा कुल 303 व्यक्तियों को चिकित्सा सेवाएं उनके घर के नजदीक प्रदान की गई । जांच में 73 व्यक्ति सामान्य सर्दी जुकाम व 30 व्यक्ति बुखार से पीड़ित मिले जबकि दो व्यक्तियों को उच्चतर संस्थान जांच के लिए रेफर किया गया। शिविरों में कुल 17 गर्भवतियों की एएनसी जांच भी की गई।