

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस को लेकर फिर सावधान किया हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार त्योहारों के दौरान हुए आवागमन से कोरोना के मामले बढ़ सकते है।
सभी को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए. इससे त्योहारों के बाद भी खुशियां और उल्लास बना रहे. यूरोप के देशों में फिलहाल कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है।
वहां गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीज अधिकांश वो हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई. लापरवाही ना बरतें एवं वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं. कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीन ही कोरोना से जीत का रास्ता है।
