जयपुर, ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 तारिख को पेश किये जाने वाले बजट को सोमवार को उच्च स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में अंतिम रूप दिया। मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्त वर्ष 2021-22 के राज्य बजट को अन्तिम रूप देते हुए। प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) टी. रविकांत, शासन सचिव वित्त (बजट) डॉ. पृथ्वीराज, विशिष्ट सचिव वित्त (व्यय) सुधीर कुमार शर्मा एवं निदेशक (बजट) शरद मेहरा उपस्थित रहें।

You missed