बीकानेर, 10 सितंबर, राज्य की गहलोत सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से अनेकों लोक लुभावने वादे किये थे लेकिन 18 माह के शासन में सरकार पूर्ण रूप से विफल रही है प्रदेश में अराजकता का माहौल है आम आदमी त्रस्त है किसान,दलित,युवा,गरीब,महिला,बुजुर्ग सब अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है इस सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश स्तर पर चल रहे “हल्ला बोल” कार्यक्रम को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अगुवाई में भाजपा नेताओ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा यह जनविरोधी सरकार विधानसभा चुनावों में अपने झूठे वादों ओर झूठे नारो “अब होगा न्याय” से जनता को भृमित किया है अपने 20 माह के कार्यकाल में गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है सरकार के मूखिया से प्रदेश की 8 करोड़ जनता चीख चीख के पूछ रही है कि “कब होगा न्याय” पर न्याय करने की जगह अशोक गहलोत सरकार पानी पी-पी कर गरीब, किसान,आम आदमी के विरोध के निर्णय करके लोकसभा चुनाव की हार का जनता से बदला ले रही है।

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा किसान बेहाल है 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी के झूठे वादे,टिड्डियों के हमले राज्य में 18 हजार करोड़ की फसल चौपट हो गई, पेट्रोल डीजल पर अनावश्यक वेट टेक्स लगाकर अतिरिक्त बोझ जनता पर डाल दिया,अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है “अपराधियों में डर आमजन में विश्वास” ये केवल नारा बन कर रह गया है जबकि अपराधी बेख़ौफ़ होकर घूम रहे है,युवाओं का हाल बेहाल है पिछले 2 बजट में 1 लाख 28 हजार युवाओं को रोजगार की बात कही युवाओं को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा,कोरोना महामारी कुप्रबंधन में राजस्थान के हाल बेहाल है, रिकॉर्ड दर से मरीज बढ़ रहे है पर सरकार विफल है।

पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने इस अवसर पर कहा गहलोत के नेत्तत्व में सरकार की खुद की कोई उपलब्धि नही है सिर्फ भाजपा की योजनाओं भामाशाह योजना हो या अन्नपूर्णा योजना ये सिर्फ नाम बदलकर झूठी वाह वाह लूटना चाहते है होटलों में बैठी सरकार बिजली के भारी बिल भेज रही है या होटलों के बिल भेज रही है समझ नही आ रहा है,पीबीएम अस्पताल बदहाली के कगार पर है जीवन रक्षक उपकरणों के अभाव में मरीजो को जान गवानी पड़ रही है,बीकानेर शहर का सूरसागर अपना वैभव खो रहा है,चौतरफा सड़को में गड्ढे है कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेलियर साबित हुई है।

आज के इस हल्ला बोल कार्यक्रम में महामंत्री मोहन सुराणां,अनिल शुक्ला,नरेश नायक,उपाध्यक्ष गोकुल जोशी,अशोक प्रजापत,भगवान सिंह मेड़तिया,भानु व्यास,मंत्री अरुण जैन,मनीष आचार्य, कौशल शर्मा,प्रवक्ता मनीष सोनी,मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,विनोद करोल,नरसिंह सेवग, अजय खत्री, मुकेश ओझा, अनिल हर्ष, पुखराज स्वामी,मूलचंद नायक, गोपाल चौधरी,शिखरचंद डागा, सुशील आचार्य,कमल गहलोत,विमल पारीक आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You missed