जयपुर। राजस्थान में अब सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर 15 सितंबर तक हो सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने ट्रांसफरों पर प्रतिबंध में छूट को एक माह आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इससे पहले 14 अगस्त को ही ट्रांसफरों पर प्रतिबंध लग जाना था। ऐसे में शनिवार देर रात तक कई विभागों में ट्रांसफर सूचियां जारी होती रहीं। पंचायत चुनाव वाले जिलों में भी तबादले हुए है।
इन जिलों में आचार संहिता के हटने के बाद ही कार्य मुक्त होने और नया पद ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले 14 अगस्त तक माना जा रहा था कि आगामी दो दिनों तक बैकडेट में ट्रांसफर आर्डर की सूचियां जारी होंगी। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ट्रांसफरों में प्रतिबंध में छूट को एक माह बढ़ाने का निर्णय कर राजकीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दे दी।
प्रदेश में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक के लिए सरकारी कर्मियों के ट्रांसफर से बैन हटा था
आपको बता दें कि कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक के बीच राज्य सरकार ने 21 महीने 13 दिन बाद से सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी पाबंदी को एक महीने के लिए हटाया था। प्रशासनिक सुधार विभाग ने 13 जुलाई को आदेश जारी कर 14 जुलाई से 14 अगस्त के बीच सभी विभागों की वेबसाइट के जरिए स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रावधान किया गया था।
इस प्रतिबंध के हटने से सात लाख कर्मचारियों को फायदा मिलना था। आवेदन करने के लिए व्यक्तिगत रूप से किसी भी कार्मिक को उपस्थित नहीं होने और नाहीं संबंधित विभाग किसी भी कागजी आवेदन पत्र पर विचार की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया था।
Jaipur.।In Rajasthan, now the transfer of government employees can be done till September 15. On Independence Day, the Chief Minister Ashok Gehlot’s government decided to extend the relaxation of restrictions on transfers by a month. Earlier, the transfers were to be banned on August 14 itself. In such a situation, transfer lists continued to be issued in many departments till late Saturday night. There have also been transfers in the panchayat elections districts.
In these districts, only after the code of conduct is removed, orders have been given to release work and take up new posts. Earlier till August 14, it was believed that for the next two days, the lists of transfer orders would be issued in the backdate. But Chief Minister Ashok Gehlot today gave a big relief to the government employees by deciding to extend the exemption in transfer restrictions by one month.
The ban on the transfer of government employees was lifted in the state from July 14 to August 14.
Let us tell you that in the midst of the ongoing political upheaval in the Congress, the state government had lifted the ban on transfers of government employees and officers for a month after 21 months and 13 days. The Administrative Reforms Department issued an order on July 13 and made a provision to apply online for transfer between July 14 and August 14 through the website of all departments.
With the removal of this ban, seven lakh employees were to benefit. No personnel were ordered to appear personally to apply and neither the concerned department was ordered to make arrangements for consideration of any paper applications.