

जयपुर। गुलाबी सर्दी की दस्तक के साथ ही शहर में रैन बसेरे बनाने का काम शुरू हो गया है। अगले माह में लोगों के लिए ये रैन बसेरे शुरू कर दिए जाएंगे। हैरिटेज नगर निगम और जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से शहर में करीब 14 जगहों पर अस्थाई रैन बसेरे बनाए जा रहे है। इनमें सबसे अधिक जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से 10 अस्थाई रैन बसेरे तैयार किए जा रहे है, वहीं हैरिटेज नगर निगम की ओर से 4 जगहों पर अस्थाई रैन बसेरे तैयार किए जा रहे है।_*
हैरिटेज नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे 4 अस्थाई रैन बसरों को 9 नवम्बर को चालू कर दिया जाएगा। हैरिटेज नगर निगम ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे, खासा कोठी पुलिया के नीचे, परमान्द हॉल सहकार मार्ग पर और हसनपुरा पुलिया के नीचे रैन बसेरे बना रहा है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की आरे से 10 जगहों पर अस्थाई रैन बसरे बनाए जा रहे है। ये रैन बसेरे राम निवास बाग के पीछे, जेकेलोन अस्पताल के गेट के पास, गांधी नगर रेलवे स्टेशन के सामने, जीटी पुलिया के नीचे, सांगानेर एयरपोर्ट के सामने, महारानी फार्म पुलिया के नीचे, गोपालपुरा (त्रिवेणी पुलिया) के नीचे, विद्याधर नगर सेक्टर 6 एचपी पेट्रोल पम्प के पास और 200 फीट बाइपास दिल्ली अजमेर रोड पर बनाए जा रहे है।
जयपुर ग्रेटर निगम में यहां अस्थाई रैन बसेरे:
स्थान का नाम — लोगों के ठहरने की क्षमता
राम निवास बाग के पीछे — 150
जेकेलोन अस्पताल के गेट के पास — 100
जेकेलोन के पास कैयरवैल के सामने — 100
गांधी नगर रेलवे स्टेशन के सामने — 50
जीटी पुलिया के नीचे — 50
सांगानेर एयरपोर्ट के सामने — 100
महारानी फार्म पुलिया के नीचे — 100
गोपालपुरा (त्रिवेणी पुलिया) के नीचे — 100
विद्याधर नगर सेक्टर 6 एचपी पेट्रोल पम्प के पास — 50
200 फीट बाइपास दिल्ली अजमेर रोड — 100
हेरिटेज नगर निगम में यहां अस्थाई रैन बसेरे:
ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे — 80
खासा कोठी पुलिया के नीचे — 100
परमान्द हॉल सहकार मार्ग — 50
हसनपुरा पुलिया के नीचे — 50
हेरिटेज निगम में यहां स्थायी आश्रय स्थल:
आश्रय स्थल — लोगों के ठहरने की क्षमता
शहीद भगत सिंह पार्क आदर्श नगर — 30
रेलवे स्टेशन के पास — 70
दूध मण्डी, पानीपेच तिराहा — 50
विद्याधर नगर जोन कार्यालय का पुराना भवन — 40
हटवाडा स्थित वृद्धाश्रम — 40
गोविन्ददेवजी मन्दिर के पास — 40
ग्रेटर निगम में यहां स्थाई आश्रय स्थल:
आश्रय स्थल — लोगों के ठहरने की क्षमता_
बांगड़ अस्पताल परिसर मेे गांधी घर – 70
लालकोठी महिला छात्रावास के पीछे। – 40
स्टेडियम रोड सांगानेर स्थित नगर निगम का पुराना भवन – 50
थड़ी मार्केट हाजरीगाह, मध्यम मार्ग – 50
झालाना बाइपास, सुलभ काम्पलेक्स के पीछे – 50
जगतपुरा रेलवे स्टेशन के सामने – 30
पुराना पंचायत भवन, भांकरोटा – 30