जयपुर। राजस्थान सरकार के मंत्रियों के इस्तीफों की चर्चा के बाद प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नये मंत्रियों की सूची औपचारिक रूप से जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार 11 नये कैबिनेट मंत्री व चार राज्य मंत्री रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे। तीन राज्य मंत्रियों को प्रमोशन देते हुए 11 की नई कैबिनेट में शामिल किया गया है। यानी 12 विधायकों को मंत्री बनाया गया है, वहीं तीन का प्रमोशन किया गया है।
डोटासरा के अनुसार गूढ़ामालानी के हेमाराम चौधरी, बागीडोरा के महेंद्र जीत सिंह मालवीय, मांडल के रामलाल जाट, हवामहल के महेश जोशी, डींग कुम्हेर के विश्वेंद्र सिंह, सपोटरा के रमेश मीणा, सिकराय की ममता भूपेश बैरवा, वैर के भजनलाल जाटव, अलवर ग्रामीण के टीकाराम जूली, खाजूवाला के गोविंद राम मेघवाल व बानसूर की शकुंतला रावत कैबिनेट मंत्री होंगे।
वहीं कामां की जाहिदा, झुंझुनूं के विजेंद्र सिंह ओला, उदयपुर वाटी के राजेंद्र गुढ़ा व दौसा के मुरारीलाल मीणा राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा व हरीश चौधरी के इस्तीफे लिए गए थे। डोटासरा प्रदेशाध्यक्ष है तो वहीं अन्य दोनों मंत्री अन्य राज्यों के प्रभारी हैं। एक व्यक्ति एक पद के हिसाब से इन तीनों मंत्रियों के मंत्री पद से हटने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अभी तक नये मंत्रियों की सूची ही सामने आई है। ऐसे में डोटासरा, रघु शर्मा व हरीश चौधरी की पिक्चर साफ नहीं है। बता दें कि नये मंत्रियों में बीकानेर के खाजूवाला विधायक गोविंद राम को शामिल किया गया है। इससे पहले बीडी कल्ला व कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी मंत्री हैं। ऐसे में बीकानेर को अशोक गहलोत सरकार ने तीन तीन मंत्री दे दिए हैं।