बीकानेर।पूरे भारत में कांग्रेस की गिरती साख को देखते हुये राजस्थान की गहलोत सरकार लगी है लूट खसोट में चाहे वें कोरोना हो या बिजली और तो और केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया खाद्य सुरक्षा का अनाज भी जरूरत मन्दों को नही मिल रहा है लोग रसद विभाग के चक्कर लगा रहे हैं प्रशासन निश्चेत है कोरोना का बहाना बनाकर जनता को उनके हक का अनाज नहीं मिल रहा है आखिर कोरोना की वजह से अधिकतर लोगों का रोजगार छिन चुका है आम नागरिक सकते में है क्या करे क्या नही बाहर लॉक डाउन की मार ऊपर से खाने पीने की मार मार ही मार पेट्रोल की मार मंहगाई की मार ओर तो ओर इस भीषण गर्मी में बिजली की मार गहलोत सरकार बिजली की दरों में मनमानी कर रही हैं जिससे प्रदेश का आम नागरिक परेशान है चाहे वे गाँव का हो या शहर का बिजली के बिलों की भारी भरकम राशि को लेकर चिंतित है कि बिल भरे या घर का राशन खरीदे ये वही कांग्रेस सरकार है जो वसुंधरा राजे गवर्नमेंट सरकार को बिजली विभाग को प्राइवेट करने का विरोध कर रही थी व घर घर जाकर प्रचार करती थी कि हमारी सरकार आएगी तो बिजली विभाग को वापस सरकारी कर दिया जायेगा मगर अफसोस इस मक्कारी सरकार ने जनता का हित ना करते हुये खुद की शाख बचाने के लिए होटलों में ऐस करती रही जनहित जाये भाड़ में इसी का विरोध करने सरकार को होश में आओ जनता को राहत दो लूटखसोट बंद करो इसके लिए आज संकल्प से सिद्धि नवभारत निर्माण महाभियान बीकानेर के जिला संयोजक त्रिलोक सिंह चौहान ने अपने कार्यकर्ताओं के के साथ बिजली विभाग के ऑफिस के आगे रोष प्रकट किया जिसमे पूर्व विधानसभा संयोजक जय सिंह चौहान लाल गढ़ मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बीका भाजपा नेता अमित राजपुरोहित समाज सेवी हरि भाई मेघवंशी ,अर्जुन पंडित ,हंसराज पाण्डे ,आदि शामिल रहे