बीकानेर,।केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में एवं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की विभिन्न मांगों के समर्थन में आज सम्पूर्ण राजस्थान में संयुक्त किसान मोर्चा की जिला व ग्रामीण इकाइयों द्वारा उपवास कार्यक्रम रखा गया।इसी क्रम में बीकानेर इकाई की ओर से को दोपहर महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उपवास कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों काले कानूनों को वापिस लेना होगा, साथ ही उन्होंने आव्हान किया कि प्रत्येक गांव व ढाणी का किसान अब जागरूक हो चुका है।हम किसान गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शपथ लेते हैं कि किसान का खेत, फसल और किसान की नस्ल को नष्ट नहीं होने देंगे।गाँव गाँव तक विरोध काले कानून वापिस लेने तक विरोध जारी रहेगा।उन्होंने रोष प्रकट करते हुए आर एस एस, गोदी मीडिया एवं फेक आईडी से किसानों को बदनाम करने वाले भ्रामक प्रचार प्रसार की निंदा की।
उपवास कार्यक्रम में बद्रीराम कूकना, नानूराम, मोहनराम कूकना, अमराराम गोदारा,नन्दराम, फुसाराम गोदारा, सोहनराम माचरा, कालूराम सियाग, बंसीलाल बिश्नोई, जयदयाल डूडी, सीताराम जाखड़, हंसराज बिश्नोई, रूपाराम, प्रहलाद मार्शल सहित अनेकों किसान सामिल रहे।

