

बीकानेर।राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गई तथा नो मास्क नो एंट्री जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसी के साथ गांधी जयंती पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्राचार्य डॉक्टर शिशिर शर्मा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना की । डॉ वीके ऐेरी व डॉनरेंद्र कुमार ने covid 19 guideline की पालना हेतु दिशा निर्देश दिए ।
नो मास्क नो एंट्री जागरूकता रैली महाविद्यालय से रवाना होकर म्यूजियम चौराहे तक आमजन को कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया
जागरूकता रैली के दौरान डॉ राजेंद्र पुरोहित ,डॉ पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत डॉक्टर मीरा श्रीवास्तव डॉक्टर रोहितश चौधरी डॉक्टर महेंद्र डॉ हेमेंद्र सिंह भंडारी डॉ एसके वर्मा एवं आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।


सनराइज अकादमी माध्यमिक विद्यालय , रानी बाजार में महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती आज 2 अक्टूबर को वर्चुअल आयोजित हुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।प्रधानाध्यापिका श्रीमती इन्द्रा बालेचा ने बताया कि आयोजन में विद्यार्थियों ने अपने घर से ही अपनी प्रतिभागिता निभाई विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।बच्चों ने देश भक्ति गीत और कविताएं सुनाई । स्वच्छता संबंधी पोस्टर बनाए ।श्री रमेश बालेचा ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प दोहराया । शिक्षिका श्रीमती अन्नपूर्णा ने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका को स्पष्ट किया।प्रतिभागिता निभाने वाले सभी विद्यार्थियों को वर्चुअल प्रशस्ति पत्र दिए गए।
