

बीकानेर। कोरोना आपदा में लॉकडाउन के चलते गुटखों और पान मसालों की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद जिले में बड़े पैमाने पर हो रही गुटखों,पान मसालों और तंबाकू की कालाबाजारी को लेकर सोशल मीडिया में उजागर हुई खबरों के बाद राज्य कर विभाग की टीमों ने बीकानेर समेत प्रदेश भर के कई बड़े शहरों में गुटखों और पान मसाला कारोबारियों के प्रतिष्ठानों और गोदामों में छापामार कार्यवाही के अंदाज में सर्वे शुरू कर दिया। कार्यवाही के लिये अलर्ट मोड़ में आये राज्य कर विभाग के बाद बीकानेर में भी तंबाकू और पान मसालों के बड़े कारोबारियों में हड़कंप सा मचा हुआ है। पुख्ता खबर है कि प्रदेशव्यापी स्तर पर छापामार अंदाज में हुई सर्वे की कार्यवाही में गड़बड़ी सामने आने पर सीकर के एक कारोबारी पर 36 लाख रूपये तथा कोटा के कारोबारी पर 15 लाख की पैनेल्टी लगाई गई है। जबकि बीकानेर के कारोबारी के ठिकानों से कब्जे में लिये स्टॉक संधारण एवं लेखा रजिस्टरों की जांच चल रही है। विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच उपरान्त कम पाये गये स्टॉक पर देय कर तथा पेनल्टी वसूल की जायेगी। वहीं सर्वे कार्यवाही की मार से बचे बीकानेर में तीन बड़े गुटखा और पान मसालों कारोबारियों ने अपना स्टॉक इधर उधर कर दिया। जानकारी में रहे कि लॉकडाउन में नियमानुसार पान मसाला, गुटखा, सिगरेट आदि पर रोक थी।


इसके बावजूद अधिकांश डीलर्स ने एमआरपी से अधिक कीमतों पर दुकानदारों को माल बेचा और दुकानदारों ने ग्राहकों से भी अधिक कीमत वसूली। राज्य कर विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में गुटखों,पान मसालों और बीड़ी सिगरेट की कालाबाजारी करने वाले डीलरों को चिन्हित कर लिया गया है,इनके यहां सर्वे कर पैनेल्टी वसूली की कार्यवाही की जायेगी। पान मसाला कारोबार जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार बीकानेर में तंबाकू,पान मसालों और बीड़ी सिगरेट के छह बड़े डीलर है,जो बीकानेर समेत नागौर,चुरू,हनुमान गढ भी माल सप्लाई करते है। रोजाना तकरीबन दस करोड़ का गुटखा,पान मसाला और धुम्रपान उत्पादों की सप्लाई करने वाले इन डीलरों ने अपने कई ठिकानों में माल का अवैध स्टॉक कर रखा है। लॉकडाउन के महिनेभर में इन डीलरों ने चौगूंनी रेट में पर बीस करोड़ से ज्यादा के गुटखें,पान मसालें और बीड़ी सिगरेट बेच दिये,लेकिन स्टॉक रजिस्टर में संधारण नहीं किया। इसकी खबर मिलने के बाद राज्य कर विभाग की टीमों ने सर्वे कार्यवाही के जरिये इन तमाम के तमाम डीलरों को रडार पर ले लिया है।
