-19 अगस्त । (हिसार से ओम एक्सप्रेस न्यूज के लिए वरिष्ठ पत्रकार पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई)

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय को अटल रेंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन एंड एचीवमैंटस रेंकिंग की सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों की श्रेणी में छठे से 25वें रेंक बैंड में स्थान मिला है। यह रेंक बैंड भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में मंगलवार को जारी किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव प्रो. हरभजन बंसल ने विश्वविद्यालय परिवार तथा इंटरनल क्वालिटी एश्योंरेंस सैल को बधाई दी है।

कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा है कि इस रेंकिंग ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक तथा शोध ढांचे को उच्च गुणवत्ता तथा उच्च स्तर की पहचान दी है। विश्वविद्यालय निरन्तर अपने तथा केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा है। यह उपलब्धि हमें और अधिक मेहनत और लग्र से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। विश्वविद्यालय ने इनोवेशन व इनक्यूबेशन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सैंटर की स्थापना की है। इस सैंटर के माध्यम से विश्वविद्यालय लगातार स्टार्ट-अप गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। लगभग 50 परियोजनाएं इस सैंटर के माध्यम से शुरु की गई हैं।

इंटरनल क्वालिटी एश्योंरेंस सैल के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि यह रेंकिंग छह मापदंडों पर आधारित थी। इनमें बौधिक सम्पदा अधिकार, इनोवेशन, स्टार्ट-अप तथा उद्यमियता के कार्यक्रम तथा गतिविधियों, आई एंड ई को स्पोर्ट करने के लिए प्रि-इनक्यूबेशन एंड इनक्यूबेशन ढांचा तथा सुविधाओं के के 7.5-7.5 प्रतिशत तथा आई एंड ई गतिविधियों को स्पोर्ट करने तथा उनको प्रोत्साहित करने पर खर्च किए गए वार्षिक बजट के लिए 13 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए थे। इनोवेशन, बौधिक सम्पदा अधिकार, शोध तथा उद्यमियता कोर्सिज के लिए पांच प्रतिशत बौधिक सम्पदा, तकनीक हस्तांतरण तथा वाणिज्यकरण के लिए 32 प्रतिशत एवं सफल इनोवेशन स्टार्ट-अपस तथा फंडिंग इनोवेशन स्टार्ट-अप्स के लिए 35 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए थे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने वर्ष 2020 की रेंकिंग के लिए अक्टूबर 2019 में आवेदन किया था। इस रेंकिंग के लिए देशभर के 674 शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया था।
प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रेंकिंग फ्रेमवर्क रेंकिंग में भी टॉप 100 में स्थान मिला है। विश्वविद्यालय का एच-इंडेक्स 86 है जो इस क्षेत्र में सर्वाधिक है। विश्वविद्यालय की साइटेशन भी 43000 से अधिक हो चुकी हैं।