श्रीगंगानगर। गुरु दी गोलक,गरीब दा मुँह, इन्हीं शब्दों पर हमेशा खरे उतरे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,रेलवे स्टेशन रोड श्री गंगानगर जो हमेशा से ही समाज हित के कार्यों और जरूरतमंद लोगों की मदद में अग्रणी रहा है,चाहे धरना प्रदर्शन कर रहे किसान-मजदूर संगठन हों या आम इंसान इस गुरु घर के दरवाजे हर वर्ग, जाति,धर्म के लिए हमेशा खुले रहते हैं ।
इस समय जब पूरी दुनियां कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है ऐसे समय में जरूरतमंद और गरीब लोगों की सेवा के लिए 24 घण्टे लंगर की सेवा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जारी है ।
इसी समाज सेवा में अपनी सेवा देने के लिए आज विशेष रूप से स.गुरवीर सिंह बराड़ आज विशेष रूप से आमजन की सेवा करने गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हजूरी में नतमस्तक हुए और लंगर व अन्य सेवा में अपना योगदान दिया ।
इस मौके पर उनके साथ गुरुद्वारा कमेटी सचिव स.जसबीर सिंह,मैनेजर स. जसवंत सिंह,गुरविंदर सिंह,नंद सिंह नंदू,हरदयाल सिंह,अवतार सिंह,सुखचैन सिंह आदि सेवादार मौजूद थे.