-मुकेश पूनिया-
बीकानेर। शहर में बीकाजी की टेकरी के पास गुलजार बस्ती में रहने वाले एक नवयुवक को शुक्र

वार की रात गंभीर हालात में पीबीएम होस्पीटल ला गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर में बीकाजी की टेकरी के पास गुलजार बस्ती निवासी चांद मोहम्मद पुत्र रोशन अली (18) पिछले दो-तीन से सिरदर्द और हल्के बुखार से पीडि़ता था,शुक्रवार की रात उसकी तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर पीबीएम होस्पीटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने फिलहाल चांद मोहम्मद की मौत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आंशका जताई कि उसकी मौत हार्टअटैक के कारण हुई है और यह भी संदेह जताया है कि मौत का कारण कोरोना संक्रमण भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार चिकित्सकों द्वारा चांद मोहम्मद को मृत घोषित कर दिये जाने के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया,मृतक के सैंपल जांच के लिये भेज दिये गये है,रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी कि चांद मोहम्मद कोरोना पोजिटिव था या नेगेटिव।

वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एतिहात के तौर पर मृतक युवक के परिजनों और उससे संपर्क में आये लोगो को चिन्हित कर सूचिबद्ध कर लिया है,उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण कर स्क्रिनिंग कराई गई है। एसएचओं कोतवाली नवनीत सिंह के मुताबिक मृतक का शव कड़ी सुरक्षा के बीच मोर्चरी में रखवाया गया है,उसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन के निर्देशानुसार ही पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
पता लगा ली है सोशल हिस्ट्री
एतिहात के तौर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक चांद मोहम्मद की सोशल हिस्ट्री पता लगा ली है,उसके पिता रोशन अली कोटगेट मंडी में फ्रूट के ठेला लगाते है,चांद मोहम्मद भी उनके साथ ठेले पर काम करता था। पिछले लंबे अर्से से वह ना बीकानेर से बाहर गया और ना ही बाहर से आये किसी शख्स के संपर्क आया। हालांकि सप्ताहभर पहले तक चांद मोहम्मद पूरी तरह स्वस्थ्य था,लेकिन पिछले दो तीन से उसे सिरदर्द और हल्के बुखार था।

इलाके में हो गई घबराहट
गुलजार बस्ती निवासी चांद मोहम्मद की संदिग्ध मौत की खबर से इलाके के लोगों में घबराहट सी फैल गई है,एतिहात के तौर पर लोग अपने घरों में दूबक गये है। तरह तरह की चर्चाओं का माहौल गरम होने से लोगों की घबराहट ज्यादा बढ गई है। हांलाकि परिजनों ने पूरा यकीन जताय है कि चंाद मोहम्मद कोरोना संक्रमित नहीं था,उसकी मौत संभवत हार्टअटैक से हुई है। लेकिन फिर चहंूओर कायम कोरोना के प्रकोप से खौफजदा इलाके के लोगों को संदेह है कि चांद की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इस मामले में सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा ने भी फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी देने से अनभिज्ञता जताई है। उन्होने कहा कि मृतक का सैंपल जांच के लिये भिजवा दिया गया है रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसके कोरोना नेगेटिव या पोजिटिव का पता चल पायेगा।