बीकानेर।अमन कला केंद्र द्वारा टाउन हॉल में हिंदी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक किशोर कुमार की 36 वी पुण्यतिथि के अवसर पर किशोर की आवाज अमिताभ का अंदाज कार्यक्रम आयोजित किया गया अमिताभ बच्चन के साथ साथ अन्य अभिनेताओं की भी फिल्मों के किशोर कुमार के गीत प्रस्तुत किए संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षा विद श्रीमती अलका डोली पाठक कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व रितेश अरोड़ा बीकानेर कंप्यूटर एजुकेशन डॉट कॉम ने की विशेष आमंत्रित मेहमान डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ सी एस मोदी जिला छय रोग अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शांतिलाल मोदी पार्षद वार्ड नंबर 66 मोहम्मद सदीक चौहान सैयद अख्तर अली यशपाल नागपाल रहमत अली जय सिंह चौहान एम आर मुगल अविनाश भार्गव समुद्र सिंह राठौड़ डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच यशबंसी माथुर धर्मेंद्र सोनी अशोक सोनी जसमतिया रामदेव अग्रवाल थे संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया की गायक कलाकार एम रफीक कादरी अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी अनवर अजमेरी ललित मोहन शर्मा समुद्र सिंह राठौड़ सिराजुद्दीन खोखर डॉ राकेश रावत एम आर कुकरेजा विजय स्वामी डॉ सी एस मोदी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी अशोक सोनी जसमतिया यशबंशी माथुर डॉ हिमांशु दाधीच ने किशोर कुमार के गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की संचालन एम रफीक कादरी ने किया।