भरतपुर 16 फरवरी। थाना सीकरी क्षेत्र के बनैनी ढोकला गांव में वर्चस्व के नाम पर गैंगवार में हुई फायरिंग के मामले में थाना पुलिस ने बुल्टी व मुफ़्फ़ी गैंग के एक-एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिनसे गैंग के अन्य सदस्यों एवं अपराधिक घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 14 फरवरी की सुबह थाना सीकरी क्षेत्र के बनैनी धोकला गांव में दो आपराधिक गिरोह बुल्टी व मुफ़्फ़ी गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर फायरिंग व मारपीट की घटना हुई। जिसमें थाना सीकरी पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया व सीओ रोहित मीणा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पूरण चंद के नेतृत्व में सीकरी थाने से टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम ने आसूचना संकलन एवं पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर दोनों गैंग के 1-1 सदस्यों जमशेद मेव पुत्र आसी खान (40) निवासी द्वारकापुरी सुकेती थाना सीकरी तथा सप्पी मेव पुत्र नूर मोहम्मद (35) निवासी बनैनी धौकला थाना सीकरी को गिरफ्तार कर बदमाश जमशेद से घटना में उपयोग ली गई पिकअप गाड़ी बरामद की है।