बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-जिले के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित लॉक डाउन में भी गैस रिफलिंग का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है। खास बात यह है कि जानकारी के बावजूद भी न तो पुलिस महकमा और न ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं। मुख्य बाजार में चल रहे इस अवैध कारोबार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।अत्यधिक ज्वलनशील गैस का त्रिवेणीगंज के मुख्य बाजार स्थित हाईस्कूल रोड स्थित किचेन प्लाजा में अवैध कारोबार से लोग भयभीत हैं।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस संचालित दुकान की ऊपरी फाउलर पर जीविका कार्यालय भी संचालित है।कार्यालय होनो के कारण जीविका कर्मियों का आवाजाही रहता है।खुलेआम हो रहे इस गोरखधंधे से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।गैस रिफलिंग के धंधे में लिप्त कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। मुख्य बाजार के बीचों -बीच बिना रोकटोक अवैध रिफलिंग कर रहे हैं, बावजूद इनमें न तो पुलिस का और न ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का खौफ है। बाजार में खुलेआम हो रहे इस गोरखधंधे से कभी भी किसी बड़ा हादसा से इंकार नही किया जा सकता है।