बीकानेर।गंगाशहर पुलिस थाने क्षेत्र मे एक घर में गैस सिलेंडर से लीकेज ने आग का रूप धारण कर लिया। इसकी चपेट में आकर एक परिवार के तीन व्यक्ति झुलस गए। इनका पीबीएम हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है।

जानकर सूत्र के मुताबिक कुम्हारों के मोहल्ले में रहने वाले फूसाराम की पत्नी ने सुबह ज्योंहि चूल्हा जलाया आग धधक उठी। जिसमे मंजू झुलसी। उसे बचाने का फूसाराम झुलसा और छह साल का बच्चा भी चपेट में आ गया। तीनों का ईलाज चल रहा है।