बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला सचिव राजद सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजद अनोज कुमार आर्य,उर्फ लव यादव ने रविवार को कहा गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर की घटना में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राजद नेता तेजस्वी यादव को सरकार द्वारा रोक दिया जाना लोकतंत्र के लिए घातक है। लगता है किसी भी पीड़ित परिवार से मिलना भी इस सरकार में अब गुनाह हो गया है।मानवीय संवेदना के नाते भी पीड़ित परिवार से आम लोग मिल सकते हैं और कम से कम उन्हें ढाढस बंधाया जा सकता है ।

तेजस्वी यादव तो उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं ऐसे में सरकार के द्वारा उठाया गया ये कदम सरकार के हिटलरशाही रबैया को उजागर कर रही है।लेकिन उन्हें ये जानना आवश्यक है कि हिटलर के शासन को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। वैसे भी सूबे के जो वर्तमान हालात है उससे बिहार सरकार घबरा गई है उन्हें कुर्सी जाने का खतरा महसूस होने लगा है। सरकार गरीबों और मजलुमो कि आवाज को दवा कर ज्यादा दिनों तक राज नहीं कर सजती है।

इस समय जिस तरह आपदा के नाम पर विहार भर में सरकारी तंत्र लूट मचा रखी है उसे पीड़ित तमाम लोग जानने लगे हैं एक तरफ लूट मची है तो दूसरी तरफ अपराध चरम पर है ,जिस तरह सत्ता के मद में नेताओं द्वारा अपराधियों को संरक्षण देकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ये राजद कभी बर्दास्त नहीं करेगी। और तेजस्वी जी को पीड़ित परिवार से मिलने से रोककर सरकार ये गलत फहमी में न रहे कि वो आपराधिक घटनाओं को प्रश्रय देंगे और राजद चुप रहेगी ।इसके लिए राजद बड़ा आंदोलन करेगा।